Advertisement
इंडिया पावर के इंजीनियर पर हमला, मामला दर्ज
बिजली चोरी की कर रहे थे जांच गया : इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के एक इंजीनियर वेद प्रकाश पर मंगलवार को माड़नपुर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गये. उनका इलाज मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में हो रहा है. कंपनी के कार्यपालक इंजीनियर प्रनेश कुमार ने विष्णुपद थाने में […]
बिजली चोरी की कर रहे थे जांच
गया : इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के एक इंजीनियर वेद प्रकाश पर मंगलवार को माड़नपुर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गये. उनका इलाज मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में हो रहा है.
कंपनी के कार्यपालक इंजीनियर प्रनेश कुमार ने विष्णुपद थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपनी टीम के साथ माड़नपुर देवी स्थान मुहल्ले में बिजली चोरी की जांच कर रहे थे. इस दौरान हवेली रोड स्थित शिवनारायण साव की पत्नी कलावती देवी के घर पहुंचे. ये लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे.
कंपनी के पदाधिकारियों ने मीटर जब्त कर आगे की कार्रवाई की शुरू की. इसी दौरान शिवनारायण साव, प्रमोद साव, अमित कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिल कर इंजीनियर वेद प्रकाश पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गये. किसी तरह से वहां से निकल कर वेद प्रकाश को मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. इंडिया पावर के डीजीएम राकेश रंजन ने कहा कि बिजली चोरों की वजह से ही वैध उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. कंपनी बिजली चोरों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शेगी. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान डीएम कुमार रवि ने भी बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement