17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन के पास के मुहल्‍लों में गंदगी

दूसरे जगह से आये लोगों को वार्ड नंबर 16 का मुहल्ला शहर की पहचान बताने में सहायक माना जाता है. स्टेशन के सामने वार्ड के कई मुहल्ले हैं. ऐसे में शहर में प्रवेश करते ही इसी इलाके से सामना होता है. इसमें मुख्य रूप से गुरुद्वारा रोड, लक्ष्मण सहाय लेन, गोल बगीचा व निगम स्टोर […]

दूसरे जगह से आये लोगों को वार्ड नंबर 16 का मुहल्ला शहर की पहचान बताने में सहायक माना जाता है. स्टेशन के सामने वार्ड के कई मुहल्ले हैं. ऐसे में शहर में प्रवेश करते ही इसी इलाके से सामना होता है. इसमें मुख्य रूप से गुरुद्वारा रोड, लक्ष्मण सहाय लेन, गोल बगीचा व निगम स्टोर की गली शामिल है. इन मुहल्लों में जगह-जगह कूड़े का ढेर व बजबजाती नालियां देखने को मिल जायेंगी. सबसे खराब स्थिति में दलित बस्ती (डोमटोली) के लोग रह रहे हैं. मेन रोड में पाइपलाइन बिछायी गयी है, पर अंदर की गलियों में पाइपलाइन विस्तार नहीं किया गया है. अब भी स्टेशन रोड में लोगों काे टैंकर से पानी दिया जा रहा है.
वार्ड नंबर 16 के निगम स्टोर के पीछे दलित बस्ती के लोग खराब हालत में हैं. इनकी हालत में सुधार के लिए वर्षों पहले आवास व शौचालय का निर्माण कराया गया था.
धीरे-धीरे आबादी बढ़ी, तो व्यवस्था नाकाफी हो गयी. लोगों ने बताया कि यहां ऐसे मकान हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. पेयजल व्यवस्था के लिए आपस में चंदा कर चापाकल लगाया गया है. लोगों ने बताया कि मजबूरी में एक कमरे में सात से आठ सदस्य रहते हैं. छत की हालत यह है कि रात को नींद नहीं आती बच्चे को गरमी के दिनों में कमरे से बाहर लेकर सोते हैं. वार्ड में आवास योजना का लाभ इस बस्ती में किसी को नहीं दिया गया है.
कुछ जगहों पर लोगों ने रोड-नाली निर्माण कराने व साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रहने की बात कही. विडंबना है कि पार्षद के मकान के बगल में रोड पर खटाल खोल लिया गया है. खटाल को हटाने के लिए कई बार निगम के अधिकारियों ने योजना बनायी, पर अब तक पूरा नहीं किया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें