जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 व 31 को
गया: जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से 30 व 31 मार्च को जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड, उच्च व मध्य विद्यालय, महाविद्यालय और विभिन्न क्लबों को आमंत्रित किया गया है. संघ के तदर्थ समिति के संयोजक मनोज कुमार ने बताया कि यह एक खुली प्रतियोगिता है. […]
गया: जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से 30 व 31 मार्च को जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड, उच्च व मध्य विद्यालय, महाविद्यालय और विभिन्न क्लबों को आमंत्रित किया गया है.
संघ के तदर्थ समिति के संयोजक मनोज कुमार ने बताया कि यह एक खुली प्रतियोगिता है. इसमें 14 वर्ष से कम, 16 वर्ष से कम और 18 वर्ष से कम तथा वरीय बालक-बालिका वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के लिए 100 मीटर, 600 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा गोला प्रक्षेपण स्पर्धा होगी. 16 वर्ष से कम उम्र समूह में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण, चक्का प्रक्षेपण स्पर्धा होगी.
18 वर्ष समूह व वरीय बालक बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, त्रिकूद, गोला प्रक्षेपण, चक्का प्रक्षेपण, 10 किलोमीटर पैदल चाल (पुरुष) और पांच किलोमीटर पैदल चाल (महिला) का मुकाबला होगा. तदर्थ समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि असंबद्ध किये गये पूर्व के संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दिखने के लिए जिला प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की गयी है जो कि पूरी तरह से अवैध है. उनके अनुसार, आगामी 30 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर जिला टीम का चयन होना है जो 5 से 6 अप्रैल तक सहरसा में आयोजित प्रथम राज्य युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता व 25 से 27 अप्रैल तक हरिद्वार में आयोजित 12 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी.