गोली मार कर युवक को किया घायल

गया: चेरकी व परैया थाने की सीमा पर स्थित सिमरिया व कमलदह गांव के बीच उभरे विवाद में कुछ लोगों ने होलिका दहन की रात एक युवक को गोली मार दी. इससे दोनों गांवों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी होते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, चेरकी थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल, परैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 9:44 AM

गया: चेरकी व परैया थाने की सीमा पर स्थित सिमरिया व कमलदह गांव के बीच उभरे विवाद में कुछ लोगों ने होलिका दहन की रात एक युवक को गोली मार दी. इससे दोनों गांवों के बीच तनाव व्याप्त हो गया.

घटना की जानकारी होते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, चेरकी थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल, परैया थानाध्यक्ष लाल मुनि दूबे, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार सहित अन्य थानों की पुलिस वहां पहुंची और दोनों गांवों में घंटों कैंप कर स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार, होलिका दहन के दौरान कुछ लोगों ने कमलदह के रहनेवाले प्रकाश पासवान के पुत्र सिकंदर पासवान को गोली मार दी.

इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जा रहा है. डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले एक हत्या को लेकर दोनों गांवों के कुछ लोगों के बीच विवाद है. इसी मामले को लेकर सिकंदर पासवान को गोली मारी गयी है. इस मामले में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version