गया : बिहार के गया में बाराचट्टी के भदेया में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 2 पर आज हुएएक सड़क हादसे में पूर्व सांसद रामजी मांझी घायल हो गये है. रामजी मांझी को हल्की चोटें आयी है और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक बाइस साल पुराने पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्याकांड मामले में आज पूर्व सांसद व राजद नेता प्रभुनाथ सिंह को कोर्ट द्वारा सुनाये गये उम्रकैद के फैसले को सुनकर रामजी मांझी हजारीबाग से लौट रहे थे. तभी बाराचट्टी के भदेया में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हाे गयी. इस घटना में पूर्व सांसद रामजीमांझीघायल हो गये.जिसकेबाद उन्हें इलाज के लिए अस्पतालमें भरती करायागया है. उनके साथ अशोक आजाद, कृष्ण सिंह मौजूद थे.
बिहार : बक्सर में पूर्व विधायक के घर सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, दो झुलसे