Loading election data...

गया सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 995 बूथ क्रिटिकल

लोकसभा की 40 सीटों में सर्वाधिक क्रिटिकल बूथ पहले चरण की चार लोकसभा क्षेत्रों में चिह्नित किये गये हैं. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंदर 15 विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ क्रिटिकल घोषित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:07 PM

गया. लोकसभा की 40 सीटों में सर्वाधिक क्रिटिकल बूथ पहले चरण की चार लोकसभा क्षेत्रों में चिह्नित किये गये हैं. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंदर 15 विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ क्रिटिकल घोषित किये गये हैं. इन विधानसभाओं में पांच हजार से अधिक बूथों पर मतदान कराया जाना है. ऐसे क्रिटिकल बूथों पर मतदाताओं को मतदान करने का समय सामान्य बूथों की तुलना में दो घंटे कम मिलेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने क्रिटिकल बूथों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक निर्धारित कर दिया है. सामान्य बूथों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा क्रिटिकल विधानसभा क्षेत्रों और बूथों की सूची भी जारी कर दी है जहां पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक निर्धारित किया गया है. पहले चरण में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत 1701 क्रिटिकल बूथ चिह्नित किये गये हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ क्रिटिकल बूथ के रूप में चिह्नित किये गये हैं. गया लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा हैं. इसमें तीन विधानसभा क्षेत्र के कुल 995 बूथों को क्रिटिकल माना गया है जहां पर मतदान दोपहर चार बजे तक ही होगा. इसमें शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के सभी 305 बूथ, बाराचट्टी विधानसभा के सभी 332 बूथ और बोधगया विधानसभा के सभी 358 बूथ क्रिटिकल हैं. गया लोगसभा के शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों गया टाउन, बेलागांज और वजीरगंज में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. औरंगाबाद लोकसभा के कुटुम्बा विधानसभा के सभी 296 बूथ, रफीगंज विधानसभा के सभी 367 बूथ, गुरुआ विधानसभा के सभी 337 बूथ इमामगंज विधानसभा के सभी 344 बूथ और टिकारी विधानसभा के 357 बूथ क्रिटिकल हैं जहां पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

Next Article

Exit mobile version