निरंजन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप

गया: गया (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से भाकपा-माले प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाले निरंजन कुमार की गिरफ्तारी की चर्चा जोरों पर हैं. 27 जून 2013 को निरंजन कुमार व उनकी पत्नी रीता वर्णवाल सहित अन्य के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में सब इंस्पेक्टर योगेंद्र मिश्र ने दर्ज करायी थी. फिलहाल, इस मामले की जांच करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 9:11 AM

गया: गया (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से भाकपा-माले प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाले निरंजन कुमार की गिरफ्तारी की चर्चा जोरों पर हैं. 27 जून 2013 को निरंजन कुमार व उनकी पत्नी रीता वर्णवाल सहित अन्य के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में सब इंस्पेक्टर योगेंद्र मिश्र ने दर्ज करायी थी. फिलहाल, इस मामले की जांच करने की जिम्मेवारी पारस नाथ द्विवेदी के पास थी.

27 जून 2013 को भाकपा-माले द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया था. इस बाबत शहर के प्रमुख चौक-चौराहे व सरकारी कार्यालयों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.

प्राथमिकी में सब इंस्पेक्टर योगेंद्र मिश्र ने बताया है कि बिहार बंद के दौरान भाकपा-माले के कार्यकर्ता निरंजन कुमार, रीता वर्णवाल, कारु मांझी, शिवचंद्र दास, अमृत मांझी, दुलारचंद मांझी, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद शहाबुद्दीन, शमातुल्लाह सहित 150 अन्य लोगों ने हाथ में लाठी-डंडा लेकर डीएम कार्यालय के गोलंबर के पास पहुंचे और राहगीरों, रिक्शावालों, टेंपो चालक सहित अन्य लोगों को पीटा और भय का माहौल बना दिया. इस दौरान भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचाया. इसी घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर श्री मिश्र ने भाकपा-माले के उक्त कार्यकर्ताओं के विरुद्ध धारा 147, 323, 341, 342, 353, 286 व 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version