बोधगया में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए रस्साकशी शुरू

बोधगया. नगर पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी को लेकर बोधगया में रस्साकशी शुरू हो गयी है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित वार्ड पार्षद दो खेमों में बंट कर जोड़-तोड़ कर रहे हैं व 19 पार्षदों के बीच इस बात को लेकर मंथन भी जारी है कि आखिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 8:53 AM
बोधगया. नगर पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी को लेकर बोधगया में रस्साकशी शुरू हो गयी है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित वार्ड पार्षद दो खेमों में बंट कर जोड़-तोड़ कर रहे हैं व 19 पार्षदों के बीच इस बात को लेकर मंथन भी जारी है कि आखिर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी पर किसे बैठाया जाये. जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जातीय समीकरण भी बन रहे हैं व उसे ध्वस्त करने की भी पुरजोर कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि बोधगया नगर पंचायत में अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला व उपाध्यक्ष के लिए सामान्य सीट निर्धारित है.

अब देखना यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्थल बोधगया नगर क्षेत्र में अगले पांच वर्षों के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी किसे दी जाती है, ताकि पिछले सदन द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों को बेहतर ढंग से और गति दी जा सके.

बोधगया में मुख्य रूप से बौद्ध देशों के पीएम, प्रेसिडेंट व अन्य विशिष्ट लोग भी आते रहते हैं. इसके अलावा विभिन्न तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन व बैठकों में भी बोधगया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी मिलते रहता है. बोधगया के लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि बोधगया नगर पंचायत का प्रतिनिधित्व करनेवाले लोगों को शैक्षणिक व बौद्धिक स्तर पर पर परिपक्व होना चाहिए. बहरहाल, आगामी नौ जून को निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का भी चुनाव हो जायेगा. तब तक यहां गोलबंदी व गुटबंदी का खेल जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version