कालचक्र पूजा में बेहतर काम करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को मिला प्रशस्तिपत्र
बोधगया: विगत जनवरी में बोधगया में आयोजित 34वें कालचक्र पूजा के आयोजन में बेहतर विधि-व्यवस्था बहाल रखने व सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त रख सफल आयोजन कराने के एवज में जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने बुधवार को बोधगया के रॉयल रेजिडेंसी होटल में एसएसपी गरिमा मलिक व बीएमपी […]
कालचक्र पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने, किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होने देने के लिए हर वक्त तत्पर रहने के साथ ही विभिन्न देशों से आये श्रद्धालुओं की सुविधा के प्रति जवाबदेह होने को लेकर जोनल आइजी ने सभी को पुरस्कृत किया. इनमें एसएसपी, बीएमपी के कमांडेंट, एएसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी मुख्यालय कमलाकांत, डीएसपी विधि-व्यवस्था सतीश कुमार, बोधगया एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, वजीरगंज डीएसपी अभिजीत सिंह, इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार, निशांत कुमार, श्रीनिवास कुमार, यातायात थाना बोधगया के इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य शामिल थे. जोनल आइजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी. उल्लेखनीय है कि तीन जनवरी से 14 जनवरी तक बोधगया के कालचक्र मैदान में दलाई लामा के नेतृत्व में कालचक्र पूजा का आयोजन हुआ था व इसमें 93 से ज्यादा देशों के तीन लाख से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु व दलाई लामा के अनुयायी शामिल हुए थे.