गया कॉलेज रहा अव्वल 771 में 683 ने मारी बाजी
गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार, गया जिले से कुल 69,565 परीक्षार्थी का रिजल्ट मंगलवार को सार्वजनिक किया. इसमें कॉमर्स, साइंस व अार्ट्स विषय के परीक्षार्थी शामिल हैं. बोर्ड के अनुसार, 69565 में से 27,839 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए है. जानकारी के अनुसार, कॉमर्स विषय से इंटर की परीक्षा में जिले […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 1, 2017 8:55 AM
गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार, गया जिले से कुल 69,565 परीक्षार्थी का रिजल्ट मंगलवार को सार्वजनिक किया. इसमें कॉमर्स, साइंस व अार्ट्स विषय के परीक्षार्थी शामिल हैं. बोर्ड के अनुसार, 69565 में से 27,839 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए है. जानकारी के अनुसार, कॉमर्स विषय से इंटर की परीक्षा में जिले के 2,352 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
इसमें 1,880 परीक्षार्थी ही सफल हो सके. प्रथम श्रेणी से 607 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी से 1,106 परीक्षार्थी व तृतीय श्रेणी से 167 परीक्षार्थी ही सफल हो सके. इनमें से 427 परीक्षार्थी फेल कर गये हैं, जबकि 45 विद्यार्थियों का रिजल्ट इनकंप्लीट की सूची में शामिल है. गया कॉलेज में कॉमर्स संकाय में 771 में 683 स्टूडेंट्स सफल रहे. वहीं, साइंस संकाय की परीक्षा में 40,106 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 15,594 परीक्षार्थी ही सफल हो सके. इसमें से प्रथम श्रेणी से 4,496, द्वितीय श्रेणी से 10,558 व तृतीय श्रेणी से 540 परीक्षार्थी ही सफल हुए. इनमें से 24,512 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिसमें कुछ फेल कर गये हैं व कुछ के रिजल्ट इनकंप्लीट में शामिल हैं. आर्ट्स विषय से 27,107 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें 10,365 परीक्षार्थी ही सफल हो सके. इसमें से प्रथम श्रेणी से 1697 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी से 7174 परीक्षार्थी व तृतीय श्रेणी से 1494 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो सके. इनमें 16742 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो फेल कर गये या कुछ के रिजल्ट इनकंप्लीट की सूची में हैं.
टाॅप-10 में नौ ने बनाया स्थान
जिलास्तर पर भी गया कॉलेज का ही दबदबा रहा. कॉमर्स में जिला स्तर पर टॉप 10 में नौ स्टूडेंट्स गया कॉलेज के ही रहे. चौथे स्थान पर शेरघाटी स्थित डॉ जाकिर हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा रही. साइंस विषय में भी जिला स्तर पर टॉप 10 में से चार स्टूडेंट्स गया कॉलेज के थे. टाॅप 10 में दूसरे स्थान पर गया कॉलेज का छात्र चंदन उपाध्याय, पांचवें स्थान पर राहुल कुमार, छठे स्थान पर दुर्गा दयाल व दसवें स्थान पर अंकित कुमार सन्नी रहे. वहीं, आर्ट्स के टॉप 10 की सूची में गया कॉलेज के चार स्टूडेंट्स ने जगह बनायी. टॉप 10 में से पहले स्थान पर बंटी कुमार, छठा स्थान पर गुलशन कुमार, सातवां स्थान पर प्राची व आठवें स्थान पर कृष्णदेव राज रहे.
बढ़ाया कॉलेज का मान
अच्छा प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ आरएस नागमणि ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने गया कॉलेज का मान व सम्मान बढ़ाया है. इस सफलता के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत, परिजनों का स्नेह व शिक्षकों की बेहतर गाइडलाइन शामिल है. जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सफल विद्यार्थियों को गया कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रो नरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉमर्स विभाग के प्रो (डॉ) विनोद प्रसाद, अमरजीत कुमार, अंजनी कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी है.
शालिनी ने शेरघाटी का नाम किया रोशन : शेरघाटी. कॉमर्स संकाय के प्रकाशित रिजल्ट में शेरघाटी नयी बाजार की रहनेवाली शालिनी गुप्ता ने 500 में 356 अंक लाकर शहर के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. उसकी प्राथमिक शिक्षा शहर के गुरुकुल स्कूल में हुई. इसके बाद इंटर की पढ़ाई गया कॉलेज, गया से की. इसकी सफलता पर पिता कंचन गुप्ता व मां सविता देवी को अपनी बेटी पर गर्व है. अपनी सफलता से उत्साहित शालिनी सीए की तैयारी करना चाहती है. सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती है.