टिकटों की कालाबाजारी रोकने की कवायद काउंटरों पर पैनी नजर
गया: होली की छुट्टी में घर आये लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है. गया से दिल्ली व मुंबई समेत अन्य शहरों को जानेवाली ट्रेनों के लिए सामान्य आरक्षण नहीं मिलने के कारण तत्काल आरक्षण वाले काउंटरों पर लंबी लाइन लग रही है. दलाल किस्म के लोग इस स्थिति का लाभ न उठा सकें, इसके […]
गया: होली की छुट्टी में घर आये लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है. गया से दिल्ली व मुंबई समेत अन्य शहरों को जानेवाली ट्रेनों के लिए सामान्य आरक्षण नहीं मिलने के कारण तत्काल आरक्षण वाले काउंटरों पर लंबी लाइन लग रही है.
दलाल किस्म के लोग इस स्थिति का लाभ न उठा सकें, इसके लिए तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने की कोशिश के तहत आरक्षण काउंटरों को कैमरे की जद में लाया गया है. रेल एसपी व वरीय अधिकारियों के आदेश पर गुरुवार से टिकट दलालों पर विशेष नजर रखने के लिए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा तत्काल टिकट जारी होने के समय टिकट लेनेवालों की वीडियो रिकॉर्डिग करायी जा रही है. इससे आमलोगों को तत्काल आरक्षण टिकट लेने में काफी सहूलियत हो रही है.
ट्रेनों में भी चेकिंग तेज
गया जंकशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग तेज कर दी गयी है. रेल अधिकारियों को आशंका है कि ट्रेन के जरिये काला धन व अवैध हथियार यत्र-तत्र ले जाये जा सकते हैं. इसलिए जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया है.