आमस. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में शनिवार को हीट वेव व टीकाकरण आदि को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने की. बैठक में उपस्थित आशा को हीट वेव, टीकाकरण, गैरसंचारी रोग और फोलिक एसिड व आयरन की दवा वितरण करने संबंधी कई निर्देश दिये गये. प्रभारी ने बताया कि चमकी बुखार व हीट वेव के लिए अस्पताल में स्पेशल वार्ड तैयार है. इस वार्ड में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके संबंध में आशा को विस्तार से जानकारी दी गयी, ताकि चमकी बुखार और हीट वेव से पीड़ित लोगों को तुरंत अस्पताल लाया जा सके. इसके अलावा जिन बच्चों का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है या उनके अभिभावक नहीं दिलाना चाहते हैं, वैसे लोगों की सूची जल्द बनाने का निर्देश दिया गया है. दो दिन पूर्व बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में भी अस्पताल में मीटिंग हुई थी और आवश्यक निर्देश दिये गये थे. डॉ महेश ने बताया कि बैठक के बाद सभी आशा को फोलिक एसिड और आयरन की दवा दी गयी है, ताकि अपने अपने क्षेत्र के छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को अवश्य दें. बैठक में गैर संचारी रोग पर भी बातें हुईं. ठक में प्रभारी के अलावा हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार रंजन, मिथलेश रवि, रूबी कुमारी,के अलावा आशा फेसीलेटेटर जगवसिया देवी, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, पिंकी कुमारी और सुचिता कुमारी आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है