Loading election data...

एक लाख रुपये का इनामी हुआ गिरफ्तार, हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या में था शामिल

जिला टॉप 10 में शामिल व पुलिस मुख्यालय के द्वारा घोषित एक लाख रुपये का इनामी पंचानपुर थाना इलाके के मलकारी गांव के रहनेवाले धर्मेंद्र यादव उर्फ छोटू यादव उर्फ छोटे लाल यादव को डेल्हा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:18 PM

गया. जिला टॉप 10 में शामिल व पुलिस मुख्यालय के द्वारा घोषित एक लाख रुपये का इनामी पंचानपुर थाना इलाके के मलकारी गांव के रहनेवाले धर्मेंद्र यादव उर्फ छोटू यादव उर्फ छोटे लाल यादव को डेल्हा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि नौ जनवरी 2023 की शाम करीब सात बजे डेल्हा थाना क्षेत्र के कॉटन मिल-बालाजी नगर इलाके में हार्डवेयर व्यवसायी आमोद कुमार की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. इस मामले में डेल्हा थाने में व्यवसायी के भाई इंद्रजीत प्रसाद वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस टीम ने खरखुरा इलाके के राहुल कुमार व बंगलास्थान मुहल्ले के रहनेवाले छोटू उर्फ बाछा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं, इसी मामले की जांच में कुख्यात धर्मेंद्र यादव का नाम सामने आया था. इसके विरुद्ध पंचानपुर थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, चोरी, छिनतई व रंगदारी मामले से संबंधित पांच मामले दर्ज हैं. इसके बाद जिला टॉप 10 अपराधियों की सूची में इसका नाम शामिल किया गया और इसके विरुद्ध पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया. इसी बीच डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र को जानकारी मिली कि डेल्हा बस स्टैंड के पास आया हुआ है. इसी सूचना पर उसे गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार करने में महती भूमिका निभानेवाले डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित उनकी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. इस प्रेसवार्ता के मौके पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version