Loading election data...

बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत

गेहलौर मांझी टोले के पास शनिवार की देर रात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से प्रकाश मांझी बुरी तरह जख्मी हो गये थे. जख्मी युवक को इलाज के लिए पुलिस के सहारे अतरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:07 PM

मोहड़ा. गेहलौर मांझी टोले के पास शनिवार की देर रात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से प्रकाश मांझी बुरी तरह जख्मी हो गये थे. जख्मी युवक को इलाज के लिए पुलिस के सहारे अतरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश मांझी जैसे ही घर से बाहर शौच के लिए निकल कर सड़क पर आये ही थे कि गया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये. मोटरसाइकिल चालक भी जख्मी हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्रकाश मांझी को मृत घोषित कर दिया और मोटरसाइकिल चालक को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. मृतक प्रकाश मांझी मेडिकल थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर का निवासी था. वह अपनी ससुराल गेहलौर मांझी टोला में दो दिन से आया हुआ था. इस संबंध में गेहलौर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल की टक्कर से मेडिकल थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर के रहने वाला प्रकाश मांझी की मौत हो गयी है. वहीं मोटरसाइकिल चालक भी बुरी तरह जख्मी है. उसे गया रेफर कर दिया गया है. मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है. मृतक के पिता चनारिक मांझी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version