12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : प्रेतशिला के पास सड़क हादसे में उपमुखिया के पति की हुई मौत

Gaya News : चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में कंडी पंचायत की उपमुखिया पिंकी देवी के 35 वर्षीय पति रामानुज कुमार उर्फ मनोज यादव की मौत हो गयी.

गया. चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में कंडी पंचायत की उपमुखिया पिंकी देवी के 35 वर्षीय पति रामानुज कुमार उर्फ मनोज यादव की मौत हो गयी. वह चंदौती थाने के हबीपुर गांव के रहनेवाले गणेश यादव के बेटे थे. हालांकि, घटना की जानकारी उपमुखिया के चाचा ससुर को तब लगी, जब घटनास्थल पर चंदौती थाने की पुलिस पहुंची. मौके पर छानबीन करने आये चंदौती थाने के दारोगा ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर अंकित नंबर प्लेट व इंजन और चेसिस नंबर को परिवहन एप से जांच की, तो यह बाइक चंदौती थाने के हबीपुर गांव के रहनेवाले उमा यादव के नाम से निकला. उसमें उमा यादव के अंकित मोबाइल फोन पर चंदौती थाने के दारोगा ने कॉल किया और उनके बाइक व सड़क किनारे गिरे युवक की जानकारी दी. तब उनके परिजन सहित घुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार सहित कंडी पंचायत के काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और शव की पहचान रामानुज कुमार उर्फ मनोज यादव के रूप में की.

जानकारी के अनुसार, रामानुज कुमार की शादी बोधगया थाना क्षेत्र के टेकुना गांव की रहनेवाली पिंकी देवी से हुई थी. उसे दो बच्ची व एक बेटा है. उसकी एक बच्ची ननिहाल यानी टेकुना गांव में रहती है. उसी बच्ची से मिलने को लेकर रामानुज शनिवार की देर शाम अपने चाचा उमा यादव की बाइक से अपनी ससुराल जाने के लिए निकले. उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं था. लेकिन, अपने घर से ससुराल जाने के दौरान चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला के पास किस वाहन से उसकी टक्कर हुई और कैसे हुई, किसी ने नहीं देखा. लेकिन, बाद में सड़क किनारे लहूलुहान स्थिति में युवक के पड़े होने की सूचना पर डायल 112 की पुलिस व चंदौती थाने की पुलिस वहां पहुंची और छानबीन में जुट गयी. उसके पॉकेट की तलाश की तो मोबाइल फोन नहीं मिला. साथ ही 300 रुपये मिले. तब बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर उनके परिजनों की पहचान कर उन्हें सूचना दी.

बच्चे को मुखाग्नि देता देख, सबकी भर गयीं आंखें

शव की पहचान हो जाने के बाद चंदौती थाने की पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर शव का दाह संस्कार किया गया. लेकिन, दाह संस्कार करते समय उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब पांच वर्षीय बेटा मानव कुमार अपने पिता के शव को मुखाग्नि दिया. छोटे बच्चे मानव के द्वारा अपने पिता को मुखाग्नि देता देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें