गांधीनगर में पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गांधीनगर मुहल्ले से एक पिस्टल के साथ बदमाश को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, बदमाश की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गयी है.

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गांधीनगर मुहल्ले से एक पिस्टल के साथ बदमाश को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, बदमाश की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गयी है. चंदन मूल रूप से स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरा बिगहा मुहल्ले का रहनेवाला है. वर्तमान में वह गांधी नगर में किराये मकान में रह रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गांधी नगर में कुछ बदमाश हथियार के साथ एकत्रित हुए थे और डीजे बजाकर नाच रहे थे. इसकी जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस डीजे बजाने पर मना करने लगी. तभी बदमाश उलझ गए और पुलिस ने चंदन को दबोच लिया और उसके साथी भागने में कामयाब हो गये. पुलिस अनुसार चंदन ने पिस्टल के कारतूस को अंधेरे का फायदा उठा कर फेंक दिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है