अब्दुल रहीम फुटबॉल एकेडमी 2-0 से विजयी

जिला फुटबॉल लीग : वेनस फुटबॉल क्लब को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:17 PM
an image

जिला फुटबॉल लीग : वेनस फुटबॉल क्लब को हराया

गया.

जिला फुटबॉल लीग में सोमवार को अब्दुल रहीम फुटबॉल एकेडमी व वेनस फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. अब्दुल रहीम टीम ने मैच को दो शून्य से जीत दर्ज की. टीम की ओर से मैच के 18वें मिनट पर जर्सी नंबर 12 गगन कुमार ने अपनी टीम के लिए पहला गोल बनाया, जबकि वेनस फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को काफी संघर्ष करने के बावजूद मैच में गोल करने में सफलता नहीं मिली. टीम के मो अब्बास अंसारी, एकलव्य पासवान, मो साजिद और सोनू ने कई अच्छे मूव बनाये. मैच के दूसरे हाफ में अब्दुल रहीम फुटबॉल एकेडमी के जर्सी नंबर 14 नीरज कुमार ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागकर दो शून्य से जीत दिला दी. मैच के निर्णायक सुरेंद्र राजवंशी, प्रकाश सोलंकी, रवि कुमार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version