Gaya News : चांद-तारे तोड़ लाऊं…बस इतना सा ख्वाब है…

Gaya News : बौद्ध महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड के पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने युवाओं में जोश भरते हुए कालचक्र मैदान में रंग जमा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:11 PM

बोधगया. बौद्ध महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड के पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने युवाओं में जोश भरते हुए कालचक्र मैदान में रंग जमा दिया. हजारों दर्शकों ने अभिजीत के गानों पर सुर में सुर मिलाया. अभिजीत ने युवा दिलों को धड़काने वाले गीतों से सबको झूमने पर विवश कर दिया. अभिजीत ने सपनों में आने वाली….बाहों में कब आएगी. पागल हू मैं, दीवाना भी हूं…चांद-तारे तोड़ लाऊं…बस इतना सा ख्वाब है..वो लड़की जो सबसे अलग है…मुसाफिर हूं यारों…सहित कई नये-पुराने गानों से सभी में जोश भर दिया. रात 11 बजे तक कालचक्र मैदान में सुरों की महफिल सजी रही और इसी के साथ बौद्ध महोत्सव का समापन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version