जिला जज के न्यायालय कक्ष में शाॅर्ट सर्किट से एसी में लगी आग

जिला जज के न्यायालय कक्ष में गुरुवार की सुबह अदालती कार्यवाही शुरू होने के करीब आधा घंटा पहले एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए न्यायालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गयी. पूरा न्यायालय कक्ष धुएं तथा कालिख से भर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:43 PM

गया. जिला जज के न्यायालय कक्ष में गुरुवार की सुबह अदालती कार्यवाही शुरू होने के करीब आधा घंटा पहले एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए न्यायालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गयी. पूरा न्यायालय कक्ष धुएं तथा कालिख से भर गया. तुरंत अग्निशमन दल को बुलाया गया और तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया. इससे किसी भी चीज का नुकसान नहीं हुआ. सभी अभिलेख सुरक्षित बच गये. किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दूसरे रिक्त कोर्ट में बैठकर न्यायालय की कार्यवाही शुरू की. गौरतलब है कि गया व्यवहार न्यायालय इस समय मॉर्निंग चल रहा है. अगर यह घटना न्यायालय की कार्यवाही के दौरान होती, तो कुछ भी अनर्थ हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version