गया. पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को पटना-भभुआ वाया गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच का एसी काम नहीं करने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस ट्रेन के कोच सी-वन का एसी पटना से ट्रेन खुलने के बाद से ही काम नहीं कर रहा था. इसको लेकर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने बताया कि बंद एसी को चालू करने के लिए यात्रियों ने ट्रेन के कोच अटेंडेंट पर दबाव डालना शुरू किया तो मेंटेंस स्टाफ ठीक करने की कोशिश की. एसी की मशीन ठीक नहीं हुई. यात्रियों का कहना था कि जब किराया एसी का लिया गया है तो फिर एसी काम नहीं कर रहा है. इस भीषण गर्मी के कारण यात्री परेशान हो गये. लिखित शिकायत यात्रियों ने ट्रेन के टीटीइ से की. टीटीइ अपने स्तर से वरीय और संबंधित रेल अधिकारियों तक यात्रियों द्वारा किये जा रहे हंगामे की सूचना दी गयी. इधर, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि लापरवाही के कारण उन्हें एयर कंडीशनर की सुविधा नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है