Accident News: गया के शेरघाटी में ट्रैक्टर चालक ने दंपती को रौंदा, पति की मौत

चतरा के रहनेवाले थे मरनेवाले राजू यादव, पुलिस ने झारखंड के सोनबरसा से ट्रैक्टर को जब्त शहर के इंदिरानगर मुहल्ला स्थित गुरुकुल के समीप अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया. इससे पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना का जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक मौके से गायब हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2024 10:08 PM

चतरा के रहनेवाले थे मरनेवाले राजू यादव, पुलिस ने झारखंड के सोनबरसा से ट्रैक्टर को जब्त

शहर के इंदिरानगर मुहल्ला स्थित गुरुकुल के समीप अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया. इससे पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना का जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक मौके से गायब हो गया था. मरनेवाले की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा तरवाडीह गांव के रहनेवाले राजू यादव के रूप में हुई है. मृतक के छोटे भाई वकील यादव ने पुलिस को बताया कि उनका भाई नयी बाजार रजिस्ट्री ऑफिस के निकट अपने होटल में काम करता था. गुरुवार की शाम वह दवाई लेकर गांव गया था. शुक्रवार की सुबह बाइक से वह अपनी पत्नी के साथ लौट रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना में उसकी पत्नी रूबी देवी गंभीर रूप से जख्मी है. उसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की मौत के खबर के बाद गांव एवं आसपास के क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पत्नी सहित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, मृतक के दो बच्चे हैं. बेटी आठ साल की है, जबकि बेटा पांच साल का है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया है. थानाध्यक्ष शिवम धाकड़ ने बताया कि घटना के जिम्मेवार ट्रैक्टर को पुलिस ने झारखंड के सोनबरसा गांव से जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version