दूधवाला और अमीन बन कर अपराधी पर नजर रख रही थी गया पुलिस, पकड़ा गया

चेरकी के खाप के रहनेवाले शाहनवाज खान उर्फ मोहम्मद अली को पुलिस ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में घेराबंदी कर हजारीबाग के लोहसिघना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:48 PM

बोधगया. चेरकी के खाप के रहनेवाले शाहनवाज खान उर्फ मोहम्मद अली को पुलिस ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में घेराबंदी कर हजारीबाग के लोहसिघना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. शाहनवाज खान पर दो लाख का इनाम रखा गया था व वह जिला पुलिस के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. शहनवाज खान की गिरफ्तारी के संदर्भ में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 2018 में चेरकी थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शाहनवाज खान पर अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिल कर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने का आरोप है. इस मामले में अन्य आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, पर वह फरार चल रहा था. इसे लेकर गया पुलिस ने एक टीम गठित कर तकनीकी व अन्य माध्यमों से शाहनवाज की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. इस दौरान पता चला कि वह हजारीबाग के लोहसिघना थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम अमीन व दूध बेचने वाला बन कर पिछले कुछ दिनों से उस पर नजर रखी हुई थी. उसका फोटो भी उपलब्ध नहीं होने के कारण दिक्कत भी आ रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि वह नोट शाह पीर बाबा के मजार पर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की व पुलिस को देख कर वह भागने लगा. पकड़े जाने के बाद उसने अपना नाम पता बताया और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने बताया कि शाहनवाज पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था व उस पर 2018 में ही एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का भी मामला दर्ज है. एसएसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि शाहनवाज पर चेरकी थाने में तीन व रामपुर थाने में एक मामला दर्ज है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version