20 कारतूस से साथ धराये आरोपित को जेल

20 कारतूस से साथ धराये आरोपित को जेल

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:19 PM

बेलागंज. बेलागंज थाने के चंदौती गांव में एक घर से बरामद 20 जिंदा गोली रखने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 19 जुलाई की रात बेलागंज पुलिस थाना क्षेत्र के चंदौती गांव स्थित साहिर आलम के घर छापेमारी की थी. इसमें बेलागंज थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अमित कुमार समेत जिला बल व गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे. वहां से पुलिस ने नाइन एमएम की 20 जिंदा गाेली बरामद की थी. इस दौरान गृहस्वामी ने पुलिस पर साजिश के तहत मोहम्मद सद्दाम के साथ मिलीभगत से फंसाने के उद्देश्य से गोली रखने का आरोप लगाया था. इसके उपरांत मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी अनवर जावेद अंसारी व विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम को जांच का जिम्मा दिया. दोनों अधिकारियों ने रविवार को बेलागंज थाना आकर मामले की जांच की. इस दौरान प्रथम दृष्टया में मोहम्मद सद्दाम को उक्त मामले में साजिश करने का आरोपित माना. उसे बेलागंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अब लोगों की नजर साजिश में शामिल पुलिस अधिकारियों पर टिकी है. इस मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि साजिश के आरोप में मोहम्मद सदाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version