गया. सुधा डेयरी के वितरक के मुंशी संजय कुमार केसरी से 20 मई को दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार दिखा कर चाणक्यपुरी कॉलोनी के पास एक लाख 30 हजार रुपये व बैंक पासबुक सहित अन्य दस्तावेज लूट लिये थे. इस मामले में रामपुर थाने की पुलिस को सफलता मिली है और लूटकांड में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली थाने के रामशिला-वारिश नगर मुहल्ले के रहनेवाले जफर खान को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार जफर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि अपने पांच साथियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी ने बताया कि उक्त लूटकांड के मामले में सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी विशेष टीम ने छानबीन के दौरान जफर खान को गिरफ्तार किया गया. अब इनके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है