तवे से मार कर पिता की हत्या करने का आरोपित अरेस्ट
मोहनपुर पुलिस की टीम ने केनारी गांव से कमलेश मांझी नामक हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया गया.
बाराचट्टी. मोहनपुर पुलिस की टीम ने केनारी गांव से कमलेश मांझी नामक हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया गया. कमलेश मांझी ने शुक्रवार को अपने पिता इनदी मांझी की तवे से मारकर हत्या कर दी थी. घटना की थोड़ी देर बाद पुत्र कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया. कमलेश ने हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. कमलेश का कहना है कि पिता द्वारा घर की जमीन को बेचा जा रहा था. इसी से नाराज होकर उसने तवे से प्रहार किया था. इससे उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद कमलेश को जेल भेज दिया है. इस मामले में कमलेश की मां कांति देवी की ओर से प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है