शहर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए तैयार किया गया हॉटस्पॉट एक्शन प्लान
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की समीक्षा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार के सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने भाग लिया.
गया. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की समीक्षा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार के सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा गया शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम व वायु प्रदूषण का स्तर पीएम 10 को कम करने के संबंध में विशेष चर्चा की गयी. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के द्वारा किये गये सर्वेक्षण में गया शहर के समाहरणालय चौक, मिर्जा गालिब चौक, जयप्रकाश झरना, बुनियादगंज, सिकरिया मोड़, पटवा टोली, केपी रोड, टिकारी रोड को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. जिसके लिए गया नगर निगम के द्वारा हॉटस्पॉट एक्शन प्लान तैयार किया गया है. नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि गया शहर में शीघ्र ही कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट के प्रसंस्करण के लिए गया के नैली में प्लांट लगाया जायेगा. इसके अतिरिक्त गया के विभिन्न क्षेत्र में इंड टू इंट पावमेंट का निर्माण भी किया जायेगा. गौरतलब है कि पूरे भारतवर्ष में केवल 132 नगरों का चयन स्वच्छ वायु कार्यक्रम ( एन-सीएपी) के लिए किया गया है. जिसमें बिहार के केवल पटना ,गया व मुजफ्फरपुर नगर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है