12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित मात्रा से अनाज नहीं देनेवाले डीलर नपेंगे

एम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आपूर्ति विभाग व एसएफसी के पदाधिकारियों के साथ नियमित अनाज का उठाव व वितरण के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक की गयी.

गया. डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आपूर्ति विभाग व एसएफसी के पदाधिकारियों के साथ नियमित अनाज का उठाव व वितरण के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक की गयी. डीएम ने सभी खाद्य विभाग के एमओ को निर्देश दिया कि हर माह नियमित रूप से अनाज का वितरण निर्धारित मात्रा के साथ कराएं. निर्धारित मात्रा से कम वजन अनाज वितरण की स्थिति में संबंधित जनवितरण दुकानदार से लेकर एमओ पर भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बताया गया कि बेला, खिजरसराय व परैया में लेबर की समस्या के कारण गोदाम से अनाज का उठाव धीमा है. इस पर डीएम ने संबंधित एसडीओ को अगले तीन दिनों के अंदर बैठक कर समस्या को समाधान कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बारी-बारी सभी एसएफसी विभाग के एजीएम से हर माह निर्गत होने वाले एसआइओ की जानकारी ली. निर्देश दिया कि जब गोदाम में अनाज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, बावजूद एसइओ निर्गत में कोई देरी नहीं करें. उन्होंने निर्देश दिया है कि गोदाम से निकलकर जन वितरण दुकान तक पहुंचनेवाले अनाज को हर हाल में माप-तौल के बाद ही गाड़ी से उतरवायें. साथ ही एसएफसी के अधिकारी सुनिश्चित करवाये कि जन वितरण दुकानों में अनाज उतारने के दौरान पर्याप्त लेबर उपलब्ध रहे. उन्होंने अनाज की गुणवत्ता की नियमित जांच करने काफी निर्देश एसएफसी के अधिकारी को दिया है. अनाज वितरण के समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि वैसे जन वितरण की दुकान जहां 90 प्रतिशत से कम वितरण हुआ है. उन संबंधित दुकानों में अनाज नहीं उठाव करनेवाले लाभार्थियों का सूची डीएम को उपलब्ध करायें, ताकि जिला स्तर से धावा दल गठित कर उन संबंधित राशन कार्ड धारी का भौतिक जांच करवाया जा सके. राशनकार्ड धारी का आधार सीडिंग काफी महत्वपूर्ण है. जहां भी आधार सीडिंग कम है, संबंधित एमओ कैंप लगाकर आधार सीडिंग करायें. राशन कार्ड धारी का इ- केवाईसी करवाया जा रहा है. इसे लेकर कोंच, खिजरसराय, मानपुर व डुमरिया में काफी कम प्रगति को देखते हुए संबंधित एमओ को फटकार लगायी . डीएम ने सभी एसडीओ से जानकारी ली कि विभिन्न स्रोतों से जन वितरण दुकानदारों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के एवज में दुकानदारों के विरुद्ध क्या-क्या कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें