रेलवे ट्रैक के आसपास बैठने वालों पर होगी कार्रवाई : इंस्पेक्टर

आरपीएफ की टीम ने तीसरे दिन शुक्रवार को गया-कोडरमा रेलखंड के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:07 PM

गया. आरपीएफ की टीम ने तीसरे दिन शुक्रवार को गया-कोडरमा रेलखंड के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया. जागरूकता अभियान के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर गया-कोडरमा रेलखंड स्थित यदुग्राम व गुरपा स्टेशन के पास घूम-घूम कर लोगों से मिले. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के आसपास बैठने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बकसटवा-यदुग्राम रेलवे स्टेशन के अप लाइन के पास केन बम मिलने के बाद पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बकसटवा-यदुग्राम रेलवे स्टेशन के अप लाइन के पास केन बम मिलने के बाद पुलिस काफी गंभीर है. आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गया के 15 व कोडरमा के 15 जवान मिलाकर 30 जवानों को गया-कोडरमा रेलखंड पर सर्च अभियान चलाने के लिए रवाना किया गया है. स्पेशल चुनिंदा जवान रेलवे ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, फुट ओवरब्रिज, वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों के अंदर घूम-घूम कर निरीक्षण करेंगे और रेलयात्रियों से फीडबैक लेकर प्रतिदिन सूचना बना कर कार्यालय में सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version