गया. गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने छपरा के दो अधिवक्ताओं (पिता- पुत्र) की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जताते हुए न्यायिक कार्य किया. इस मौके पर बिहार बार काउंसिल के सदस्य मुरारी कुमार हिमांशु ने कहा कि अधिवक्ता पिता- पुत्र के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाये और समुचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द लागू किया जाये, ताकि फिर किसी अधिवक्ता के साथ इस तरह के अनहोनी घटना की पुनरावृत्ति ना हो पाये. बताते चलें कि 12 जून को छपरा के अधिवक्ता पिता-पुत्र राम अयोध्या यादव व सुनील कुमार यादव की कोर्ट से घर आने के क्रम में अपराधियों में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर सूबे के अधिवक्ताओं में काफी रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है