छपरा में दो वकीलों की हत्या के विरोध में अधिवक्ता नहीं करेंगे न्यायिक कार्य

छपरा के दो अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव व उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव की हत्या के विरोध में गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखने का फैसला लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 6:51 PM

गया. छपरा के दो अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव व उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव की हत्या के विरोध में गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखने का फैसला लिया. बिहार बार काउंसिल के सदस्य मुरारी कुमार हिमांशु ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है तथा अविलंब एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. गया बार एसोसिएशन कार्यालय इस आशय का पत्र देकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अवगत कराया. बताते चलें कि 12 जून को छपरा के अधिवक्ता पिता-पुत्र अपने घर से न्यायालय जा रहे थे. तभी रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गया बार एसोसिएशन कार्यालय ने 18 जून को 7:30 बजे सुबह एसोसिएशन के सभा कक्ष में सुबह उपस्थित होकर दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version