22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: गया जंक्शन से हर दिन एक लाख से ज्यादा लोग कर रहे यात्रा, सुरक्षा के लिए RPF चला रही सर्च अभियान

Gaya News: छठ के बाद गया जंक्शन से लौटने वालों की भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है. रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Gaya News: छठ महापर्व खत्म होने के बाद गया जंक्शन पर बढ़ी यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्थिति यह है कि जहां पर्व से पहले गया रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 60 से 70 हजार यात्री सफर करते थे, वहीं अब यह संख्या एक लाख को पार कर गई है. भीड़ दोगुनी होने के कारण स्टेशन काफी अव्यवस्थित दिख रहा है.

सुरक्षा के लिए RPF चला रही सर्च अभियान

रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खुलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. इस बीच यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आरपीएफ और मेरी सहेली टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी स्टेशन की निगरानी की जा रही है.

स्टेशन पर बेवजह बैठे लोगों से भी हो रही पूछताछ

मंगलवार की सुबह आरपीएफ की टीम ने गया से जुड़े सभी रेलखंडों के अलावा वागेश्वरी गुमटी, रसलपुर गुमटी, एफसीआइ गुमटी, चाकंद गुमटी के पास सर्च अभियान चलाया. बेवजह स्टेशन पर बैठने वाले लोगों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें: वेपर लाइट के विवाद में मुखिया ने पूर्व प्रत्याशी समेत चार लोगों को पीटा

डॉग स्क्वाड भी कर रही सुरक्षा जांच

डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, मोनिका सिंह और मेरी सहेली की टीम में शामिल अन्य जवान अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए डॉग स्क्वाड के साथ भी सर्च कर रहे हैं. इसके साथ ही स्टेशन प्रबंधन से यात्रियों से सतर्क रहने और सुरक्षा जांच के दौरान सहयोग करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: ट्रक-स्कार्पियो से चार करोड़ की गांजा जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें