अग्निवीर सेना भर्ती रैली आज से

गया में हो रही प्रक्रिया में 11 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों लेंगे हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:48 PM

बहाली….गया में हो रही प्रक्रिया में 11 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों लेंगे हिस्सा गया. अग्निवीर सेना भर्ती रैली बिहार राज्य के शॉर्टलिस्ट किये गये पुरुष उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती कार्यालय गया की ओर से भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. इसमें 11 जिलों अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लक्खीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के लिए उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. सेना भर्ती रैली 25 जून से 29 जून 2024 तक एवं सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा के लिए सेना भर्ती रैली 29 जून को बिहार एवं झारखंड राज्य के शॉर्टलिस्ट किये गये केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयोजित है. भर्ती रैली का आयोजन बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तीन मैदान बोधगया में किया गया है. बताया गया कि इस बाबत वर्ष 2023-24 से भर्ती की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये थे. ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को चयन प्रक्रिया के पहले फिल्टर के रूप में शामिल किया गया है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप टेस्ट तथा मेडिकल जांच की जायेगी. भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल 24-03 मई 24 तक बिहार झारखंड के 15 स्थानों पर लगभग 34 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी थी, जिसमें लगभग 95 हजार 549 अभ्यर्थियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया है. भर्ती निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी सेना भर्ती कार्यालय गया, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक की. अफसरों ने कानून व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, रैली आयोजित करने के लिए बुनियादी ढांचा, वर्षा, गर्मी से सुरक्षा और रैली अवधि के लिए अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. 11 जिलों के उम्मीदवार लेंगे भाग अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) के लिए 25 व 27 जून 2024 को, अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट/ एसकेटी) एवं अग्निवीर (टेक्निकल) 28 जून को, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के लिए भर्ती 29 जून को रैली होगा. वहीं सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा पदों के लिए 29 जून को बिहार झारखंड राज्य के शॉर्टलिस्ट किये गये केवल पुरुष उम्मीदवार के लिए रैली होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version