एस्पायर इंस्टीट्यूट व मगध विश्वविद्यालय के बीच हुआ करार
एस्पायर इंस्टीट्यूट और मगध विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग व योगदान को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ जिसमे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के आदान - प्रदान का मौका स्टूडेंट्स को मिलेगा.
बोधगया. एस्पायर इंस्टीट्यूट और मगध विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग व योगदान को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ जिसमे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के आदान – प्रदान के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, अकादमिक कार्यक्रम व नेतृत्व जागरूकता के हुनर सिखाये जायेंगे. एस्पायर इंस्टीट्यूट हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा संचालित किया जाता है. यह इंस्टीट्यूट संपूर्ण विश्व में नेतृत्व जागरूकता के लिए जाना जाता है. मगध विश्वविद्यालय में एस्पायर लीडरशिप का यह तीसरा कार्यक्रम था. इंस्टीट्यूट की तरफ से खुशहाली जायसवाल ने 150 से अधिक विभिन्न विभागों के स्नातक के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क है जो 180 देशों में एस्पायर इंस्टीट्यूट द्वारा कराया जायेगा. इसमें हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा 14 सप्ताह का पाठ्यक्रम संचालित किया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों को विभिन्न देशों के संस्थाओं में अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने एस्पायर इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय को जीवंत बनाती है. एस्पायर इंस्टीट्यूट के साथ जो अकादमिक सहयोग होगा, निश्चित रूप से उससे मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ कौशल विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है