9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 फीसदी लाभुकों के खाते में गये अप्रैल के 846 रुपये : कृषि मंत्री

गया : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम व इंडियन आॅयल के पदाधिकारियों के साथ जिले में गैस सिलिंडर आपूर्ति व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अप्रैल, मई व जून में मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की योजना की समीक्षा की. बैठक में भारत पेट्रोलियम से ज्योति सिंह, […]

गया : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम व इंडियन आॅयल के पदाधिकारियों के साथ जिले में गैस सिलिंडर आपूर्ति व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अप्रैल, मई व जून में मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की योजना की समीक्षा की. बैठक में भारत पेट्रोलियम से ज्योति सिंह, जो गैस सिलिंडर योजना की जिला नोडल पदाधिकारी भी हैं के साथ इंडियन आॅयल के पंकज कुमार सिंह व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उज्जवल प्रकाश शामिल हुए. कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत के समय जिले में मात्र 36 प्रतिशत लोगों के पास गैस के कनेक्शन थे, लेकिन वर्तमान में 90 प्रतिशत घरों में गैस के कनेक्शन हो गये हैं.

पूरे भारत में आठ करोड़, बिहार में 80 लाख व गया जिले में 3,19,000 घरों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं. ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में गया जिला कनेक्शन देने में अव्वल रहा, जिसके लिए डीएम अभिषेक सिंह को केंद्र सरकार से पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है.लाॅकडाउन की अवधि में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत उज्ज्वला योजना के सभी लाभुकों को अप्रैल, मई व जून का तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जा रहा है. अप्रैल में 14 किलो गैस टंकी के लिए 842 रुपये लाभुकों के खातऐं में ट्रांसफर किया गया है.

95 प्रतिशत लाभुकों के खातों में राशि चली गयी है, केवल पांच प्रतिशत लोग जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे, उनके खातों में राशि नहीं जा सकी है. लाभुकों के लिए आवश्यक है कि वे राशि की निकासी करके गैस सिलिंडर क्रय कर लें. गैस सिलिंडर क्रय करने पर ही मई माह की राशि खातों में भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि उज्ज्वला के अतिरिक्त 2,25,000 अन्य लोगों के पास भी गैस कनेक्शन उपलब्ध हैं. सभी गैस कनेक्शन वाले घरों तक भारत पेट्रोलियम के 25, इंडियन आॅयल के 31 व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 15 डीलर सिलिंडर की होम डिलिवरी कर रहे हैं. मंत्री ने योजना के लाभुकों को उनके परिवार के लिये अप्रैल की 846 रुपये की राशि हस्तांतरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिनके खातों में राशि नहीं गयी है उनसे कंपनी के पदाधिकारी संपर्क कर खातों का सुधार कराने में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें