Gaya News : गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया फिर शुरू करेगा विमान सेवा
Gaya News : एयर इंडिया का विमान गया से दिल्ली के लिए हवाई सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है. फिलहाल गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी जो कि मार्च के मध्य से प्रारंभ होने की संभावना है.
बोधगया. अपने नये रूप में एयर इंडिया का विमान गया से दिल्ली के लिए हवाई सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है. फिलहाल गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी जो कि मार्च के मध्य से प्रारंभ होने की संभावना है. जल्द ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी जायेगी. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि एयर इंडिया के संबंधित पदाधिकारी गया एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू करने को लेकर की जानेवाली असेसमेंट का काम पूरा कर चुके हैं और उम्मीद है कि मार्च के मध्य से गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी. टिकटों की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शेड्यूल तय नहीं किया गया है कि कितने बजे और सप्ताह में कितने दिन विमान आवाजाही करेगा, लेकिन जल्द शेड्यूल भी प्राप्त हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि फिलहाल गया से दिल्ली और गया से कोलकाता के लिए इंडिगो के विमान उड़ान भर रहे हैं. पहले एयर इंडिया के विमान गया से दिल्ली और गया से कोलकाता के लिए सेवाएं दिया करते थे. अब दो-दो विमानन कंपनियों के गया से दिल्ली की सेवा बहाल होने से यात्रियों को किराये में भी रियायत मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है