Gaya News : अंडर-16 के फाइनल में एकेजी चेरकी क्रिकेट एकेडमी तीन रनों से जीता

Gaya News : विष्णु सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग में अंडर 16 का फाइनल मुकाबला खेला गया. रोमांचक फाइनल में एकेजी चेरकी क्रिकेट एकेडमी तीन रनों से जीतकर लीग का चैंपियन बना.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:09 PM
an image

गया. गया जिला क्रिकेट संघ के तहत बुधवार को विष्णु सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग में अंडर 16 का फाइनल मुकाबला खेला गया. रोमांचक फाइनल में एकेजी चेरकी क्रिकेट एकेडमी तीन रनों से जीतकर लीग का चैंपियन बना. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेरकी की टीम ने 28.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये. चेरकी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विक्रांत कुमार ने 52 रन, मो हमजा ने 50 व अमन लाल ने 23 रन की पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी. इस तरह एकेजी चेरकी क्रिकेट एकेडमी तीन रनों से मैच जीता. बालमुकुंद के शिवम कुमार 2.4 ओवर में चार विकेट झटके वहीं सुमन राज और अनीश कुमार को दो-दो विकेट मिले. बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुमन राज ने 79 गेंद पर 67 रन की पारी खेली (10 चौके और एक छक्के के मदद से) वहीं पप्पू कुमार ने 39 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. चेरकी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन पासवान ने सात ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. वहीं अरमान खान ने सात ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विक्रांत कुमार को मिला. अंडर 16 गया जिला क्रिकेट लीग में टॉप बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने आठ मैच में 399 रन 66 के एवरेज से बनाये. वहीं टॉप गेंदबाज अंकित पंत ने आठ मैच में 22 विकेट प्राप्त किये. फाइनल मैच में विनर ट्रॉफी का खिताब दिलीप कुमार और गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद शाहीन ने दिया. मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी और ऑब्जर्वर शुभम कुमार, रोहित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अंपायरिंग में दीपू प्रधान, और डीपी पांडे उपस्थित थे. गुरुवार से चयनित खिलाड़ियों का कैंप लग रहा है. जिसमें से फिटनेस का टेस्ट लिया जायेगा. चयनित बच्चे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version