बंद को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, पटरियों पर तैनात रहे जवान

बंद को लेकर बुधवार को गया रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:01 PM

गया. बंद को लेकर बुधवार को गया रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया. आरपीएफ, रेल पुलिस, जिला पुलिस व अग्निशामक सहित अन्य अलग-अलग टीमें बनाकर कोडरमा, डीडीयू, पटना व किऊल रेलखंड सहित अन्य छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर फ्लैग मार्च किया गया. बंद को लेकर गया रेलवे स्टेशन परिसर, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर, वागेश्वरी गुमटी, एफसीआइ गुमटी सहित रेलवे ट्रैकों पर स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि भारत बंद को लेकर हर तरफ फ्लैग मार्च किया गया. स्टेशन परिसर स्थित प्रवेश व निकास द्वारा पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version