12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाकघरों में मिलेंगी सभी सुविधाएं

ग्रामीण डाकघरों में मिलेंगी सभी सुविधाएं

गया. डाक विभाग अपने ग्राहकों को हर सुविधा प्रदान करने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं को धरातल पर उतार गांवों तक पहुंचाने का काम कर रहा है. यहीं नहीं, डाक विभाग ने पीपीएफ समेत सभी लघु बचत योजनाओं को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. डाक विभाग की छोटी बचत योजना ग्रामीण स्तर तक पहुंचने से ग्रामीण भारत को सशक्त बनाया जा सकेगा. डाक विभाग की ओर से दो साल पहले 20 गांवों में ग्रामीण डाक सेवा केंद्र खोले गये थे. इन केंद्रों पर बड़े डाकघर जैसी सुविधाएं एक जुलाई से मिलेंगी. इस संबंध में वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि डाक विभाग के अंतर्गत आनेवाले सभी डाकघर को हाइटेक सुविधा से लैस किया जायेगा. ताकि, गांवों के लोगों को डाक विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटकना हींन पड़े. एक ही छत के नीचे डाकघरकीर हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए डाक विभाग हर सिस्टम को अपडेट करने की कोशिश में है. यहीं नहीं, गांवों में डाकिया की ओर से हर योजना को समझाने के लिए शिविर भी लगाया जा रहा है. डाकघर में मिल रही हैं सेवाएं दरअसल, डाक विभाग ने सभी छोटी बचत योजनाओं को विस्तार देकर शाखा डाकघर स्तर तक कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार से अधिक शाखा डाकघर काम कर रहे हैं. पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाओं के अलावा इन शाखा डाकघरों के माध्यम से अब डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि खाता योजनाएं भी प्रदान की जा रही हैं. इन छोटी बचत योजनाओं का लें लाभ नये आदेश में डाकघर शाखाओं को सार्वजनिक भविष्य निधि खाता, मासिक आय योजना (MIS), राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), और सुकन्या समृद्धि योजना (SSYC) की सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति दी गयी है. लोग अब अपने गांव के डाकघरों में ही इन बचत योजनाओं में धन जमा करा सकेंगे. वे अपनी बचत को अपने गांव के डाकघर के माध्यम से ही लोकप्रिय योजनाओं में जमा कर सकेंगे. बता दें कि सरकार की ओर से हर तीन माह पर छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें