बोधगया. तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को महाबोधि मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. विश्व शांति की कामना के साथ इस प्रार्थना सभा में सनातन, बौद्ध, इस्लाम समुदाय के साथ थी जैन व सिख समुदाय के लोग शामिल हुए. सभी ने धर्म का मतलब मानवता की रक्षा करना बताया. प्रार्थना के बाद लोगों ने कहा कि दुनिया के सभी धर्म का सार एक ही है कि मानवता की रक्षा की जाये. लोग अपने-अपने परंपरा व विधि से पूजा व धर्म का अनुपालन करते हैं. लेकिन, सभी धर्म में निहित है मानवता की रक्षा. मानव मानव का शत्रु न हो और इसी तरह से दुनिया के सभी जीवों को संरक्षण देना भी मानवता में शामिल है. प्रार्थना सभा में सभी धर्म के लोगों ने अपने-अपने धर्म से संबंधित प्रार्थना की व विश्व को मानवता की रक्षा को लेकर शांति की राह पर चलने की कामना की. इसका आयोजन इंटरफेथ को लेकर किया गया था .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है