गया. डेल्हा व कोतवाली थाना इलाके में 2018 से संगीन घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुख्यात अमन पासवान उर्फ जयप्रकाश उर्फ अजय पासवान को डेल्हा थाने की पुलिस ने लोको कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. अमन पासवान ने 18 फरवरी की शाम बैरागी स्थित केंद्रीय विद्यालय वन के मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगलास्थान पहसी मुहल्ले के रहनेवाले साहिल पासवान को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में डेल्हा थाने में साहिल पासवान के बयान पर 19 फरवरी को अमन पासवान, मोहन मांझी, रोहित, शुभम कुमार, टकला पासवान व रघु रविदास के विरुद्ध धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, 25 दिसंबर, 2022 को बैरागी मुहल्ले के शिवगली के पास जानलेवा हमला करने के मामले में डेल्हा थाने में अमन पासवान सहित उसके सात साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 496/22 दर्ज की गयी थी. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दी. एसएसपी ने बताया कि लगातार संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले को लेकर गया पुलिस की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एसएसपी ने बताया कि बैरागी-सुरखी मिल के पास रहनेवाला अमन पासवान अपराध जगत की दुनिया में 2018 से सक्रिय हुआ. इसके विरुद्ध पहली प्राथमिकी डेल्हा थाने में 18 जून 2018 को धारा 341, 323, 379, 504 , 506 व 34 के तहत कांड संख्या 158/18 दर्ज की गयी थी. इसके बाद छह अगस्त 2019 को कोतवाली थाना इलाके में फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 360/19 दर्ज की गयी. वहीं, नौ दिसंबर 2019 को डेल्हा थाने में फायरिंग मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 330/19 दर्ज किया गया था. 16 दिसंबर 2019 के डेल्हा थाने में फायरिंग मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 335/19 दर्ज किया गया था. वहीं, 12 मार्च 2020 को डेल्हा थाने में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला करने के मामले में दो-दो प्राथमिकी कांड संख्या 67/20 व 69/20 दर्ज की गयी थर. एसएसपी ने बताया कि 24 अगस्त 2021 को एससीएसटी एक्ट व जानलेवा हमला के मामले के तहत अमन पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 182/21 दर्ज किया गया था. वहीं, 28 अक्तूबर 2021 को जुआ अधिनियम के तहत डेल्हा थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 266/21 दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है