Gaya News : कॉरिडोर की जमीन का परिसीमन करने पहुंचे अमीन पर ग्रामीणों का हमला
Gaya News : शुक्रवार को बियाडा के अमीन अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर की जमीन का परिसीमन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान बियाडा के अमीन पर शरारती तत्वों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
डोभी. शुक्रवार को बियाडा के अमीन अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर की जमीन का परिसीमन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान बियाडा के अमीन पर शरारती तत्वों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद सभी लोग भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी मिलते ही बहेरा थाने की पुलिस वहां पहुंची. तब तक सभी शरारती लोग घटनास्थल से चले गये थे. घटना के संदर्भ में सूत्रों ने बताया कि खरांटी पंचायत के लेमबोगड़ा गांव में अमीन के द्वारा परिसीमन शुरू किया गया. ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा. वहीं, कुछ ग्रामीणों ने जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक परिसीमन नहीं होने की पर बात अड़े हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को अमीन के द्वारा काम शुरू किया गया, जिस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गये और इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर चलाये. इसमें एक अमीन की एक उंगली पर चोंट आयी. इस संबंध में डोभी अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना थाने को दी गयी है. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है