24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडेय बिगहा बालू घाट से मनमाने उठाव को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा

मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में बालू ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. बालू घाट का सीमांकन किये बगैर ही बालू का खनन किया जा रहा है.

मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में बालू ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. बालू घाट के सीमांकन किये बगैर ही बालू का खनन किया जा रहा है. सेवतर पंचायत के मुखिया नवीन कुमार विद्यार्थी ने बताया कि नदी का प्लॉट नंबर 3831 है. इसका टेंडर हुआ है. इस प्लॉट के 18 एकड़ 12 डिसमिल अराजी में से मात्र 1752 फुट का ही टेंडर हुआ है. टेंडर की कुल लंबाई 584 मीटर का निर्देश प्राप्त हुआ है, पर ठेकेदार के द्वारा एक किलोमीटर से भी ज्यादा एरिया में बालू का खनन किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया की बालू का खनन 3.5 फुट से लेकर चार फुट तक ही करना है. अभी तत्काल 25 से 30 फुट तक गहराई में खनन किया जा रहा है. बालू के अवैध खनन होने के कारण पांडेय बिगहा और भटू बिगहा तक जाने वाले सिंचाई पइन को भी भर दिया गया है. पइन के मुहाने पर ही काफी गड्ढा संवेदक के द्वारा पोकलेन मशीन से कर दिया गया है. स्थिति यह है कि वर्षों से इस पइन से सिंचाई हो रही थी. अब किसानों को नदी से पानी नहीं मिल पायेगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नियम कानून को ताक पर रख कर पोकलेन से 20 से 30 फुट गड्ढा किये जाने से लोगों की मौत हो रही है. माइनिंग अधिकारी कासिफ कमाल ने ग्रामीणों को मंगलवार को नदी में मापी कराने का आश्वासन दिया था.ले जब सुबह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी की मापी कराने पहुंचे, तो माइनिंग अधिकारी ने पीएम ड्यूटी लगने की बात कही और नही आये, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें