24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएनएम से मारपीट से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने की हड़ताल

इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में ए-ग्रेड जीएनएम रंजीत कुमार के साथ बुधवार की शाम गाली-गलौज व मारपीट हुई. इसके विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरुवार को सेवा प्रभावित कर हड़ताल कर दी.

शेरघाटी. इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में ए-ग्रेड जीएनएम रंजीत कुमार के साथ बुधवार की शाम गाली-गलौज व मारपीट हुई. इसके विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरुवार को सेवा प्रभावित कर हड़ताल कर दी. घटना को लेकर पीड़ित रंजीत कुमार ने बताया कि बुधवार के शाम शहर के गोला बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद अपनी मां ललिता देवी को बेहोशी की हालत में लेकर अस्पताल आये. इसके बाद डॉ अर्चना कुमारी की देखरेख में उनका प्राथमिक उपचार किया गया. तत्पश्चात मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें गया रेफर कर दिया. इसके बाद मरीज के पुत्र ने अनुमंडलीय अस्पताल में आइसीयू की व्यवस्था नहीं रहने पर हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया. खैर उसे समझा कर एंबुलेंस उपलब्ध करवाया गया और मरीज को गया भेजने के लिए रखा गया. अचानक सुरेश प्रसाद ने अस्पताल से रेफर के लिए बनाया गया पुर्जा को फाड़ दिया और जीएनएम रंजीत कुमार के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी. रंजीत का आरोप है कि इतना ही नहीं उसने दोबारा गाली-गलौज करते हुए रेफर का पुर्जा बनाने का धौंस देने लगा. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अर्चना कुमारी को इधर-उधर ढूंढने लगा. घटना को लेकर हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन, दूसरे दिन सुबह के 11:00 बजे तक पुलिस अस्पताल में नहीं पहुंची. वहीं हड़ताल कर रहे एएनएम व जीएनएम ने कहा कि जब तक मारपीट करनेवाले आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक हम लोग काम नहीं करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोटेक्शन मिले जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें