अनिरुद्ध अग्रवाल बने सभापति, सचिव विनोद अग्रवाल
गया न्यूज : गुरारू में अग्रवाल समाज का महा सम्मेलन चुनाव के साथ संपन्न
गया न्यूज : गुरारू में अग्रवाल समाज का महा सम्मेलन चुनाव के साथ संपन्न
गुरारू.
चीनी मिल्स वियाडा परिसर में रविवार को नारनौलिय अग्रवाल समाज ने महा सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें संगठन का चुनाव भी हुआ. इसमें नारनौलिय अग्रवाल में संगठन के चार पदों के लिए चुनाव हुआ. इसमें सभापति अनिरुद्ध अग्रवाल, सचिव विनोद अग्रवाल, विधि प्रवीण अनूप अग्रवाल निर्विरोध चुने गये. उपसभापति पद के लिए सुदर्शन कुमार, अशोक कुमार व प्रवीण कुमार अग्रवाल के बीच मतदान हुआ. इसमें सुदर्शन कुमार चुनाव जीते. यह अग्रवाल समाज की 30वीं महासभा थी, जो हर तीन साल पर आयोजित होती है. करीब 55 साल बाद गुरारू में यह महासभा हुई. नारनौलिय अग्रवाल समाज महासभा में कई प्रदेशों के लोग भागेदारी करने पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद अग्रवाल व संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया. इसमें अग्रवाल समाज के सदस्य सतीश कुमार अग्रवाल, अर्जुन कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार, अजित कुमार अग्रवाल, गोविंदा अग्रवाल, विक्रम कुमार अग्रवाल समेत कई लोग शामिल थे.मंजू अग्रवाल आने वाले समय में एक से 21 होंगे विधायक
शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि नारनौलिय अग्रवाल समाज को धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इतने बड़े अग्रवाल समाज का सम्मेलन कराया है. कहा कि लोगों की मांग है कि अग्रवाल समाज को आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज को अल्पसंख्यक होने के बाद भी अब तक आरक्षण नहीं मिला है. लोगों से वादा किया हूं कि विधानसभा में आरक्षण की मांग करूंगी. इसके लिए आपलोग एकजुटता के साथ आगे बढ़िए. हमलोग का समाज अल्पसंख्यक समाज है. इसके लिए हमें आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज का देन है कि आज मैं विधायक हूं. आज एक विधायक है, आने वाले समय में एक से 21 विधायक होंगे.अग्रवाल समाज की धर्मशाला का जल्द होगा निर्माण
अग्रवाल समाज धर्मशाला का निर्माण करेगा. इसके लिए जगह का चयन हो गया है. इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल ने दी. उन्होंने कहा कि नारनौलिय अग्रवाल महासभा में स्वागत समिति के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद अग्रवाल ने गुरारू बाजार के निकट बाबा बॉक्स मंदिर के समीप तीन हजार वर्ग फुट जमीन दान दी है. इसके लिए समाज की तरफ से बीस लाख रुपये चंदा भी मिल चुका है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी अग्रवाल समाज के पास स्वयं की धर्मशाला नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है