टिकारी. उमस भरी गर्मी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग काम में जुटा है. दूसरी ओर विभाग द्वारा किये गये इंतजाम से पाराज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल के मुख्य द्वार पर आवाज उठायी. इनका कहना था कि विभागीय आदेश के मुताबिक अपने-अपने निवास स्थान से चलकर अस्पताल सुबह सात बजे तक पहुंचना ( प्रत्येक दिन) अस्पताल से आइस पैक (बर्फ किट) आइस क्यूब और वैक्सीन बॉक्स रिसीव करना स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पांच बजे तक कार्य करना और फिर अस्पताल आकर बॉक्स जमा कराना और पुनः दूसरे दिन निर्धारित समय से प्राप्त करना और फिर दिनचर्या के बाद कार्यालय जमा करना जरूरी बताया गया है. इसी बात का पुरजोर तरीके से विरोध जताया है. इनका यह भी कहना था प्राप्त निर्देश बहुत ही सोचनीय तथा चिंतनीय विषय है. इन्होंने वरीय पदाधिकारी से सहानुभूति पूर्वक विचार कर संशोधन करने का आग्रह किया है. समस्या से निजात के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया गया है. एएनएम सरस्वती कुमारी, इंदु कुमारी, नीलम कुमारी सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों की यह मांग है कि आइस क्यूब और वैक्सीन बॉक्स (स्वास्थ्य उपकेंद्र) पर कुरियर वाहन से पहुंचाने की व्यवस्था हो. इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन को जिले में भेजा गया है. उनसे निर्देश का अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है