एएनएम ने ओपीडी कराया ठप, मरीज लौटे
खिजरसराय प्रखंड में संविदा पर कार्यरत एएनएम ने राज्यस्तरीय हड़ताल के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा कक्ष में ताला लगाकर ओपीडी को ठप करा दिया.
खिजरसराय.
खिजरसराय प्रखंड में संविदा पर कार्यरत एएनएम ने राज्यस्तरीय हड़ताल के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा कक्ष में ताला लगाकर ओपीडी को ठप करा दिया. ओपीडी ठप रहने के कारण इलाज कराने आए मरीज बैरंग वापस लौट गये. शुरुआत में 10 मरीजों का इलाज ओपीडी में किया गया था. हड़ताल पर गयीं एएनएम का कहना था कि हम लोगों को फेस ऑथेंटिकेशन से हाजिरी बनाने का फरमान जारी कर दिया गया है और सुदूरवर्ती क्षेत्र में ऑनलाइन हाजिरी बनाने के दौरान नेट काम नहीं करता है. एप पर तीन बार हाजिरी बनानी है, जो काफी मुश्किल काम है. समस्या के कारण अगर हाजिरी नहीं बनी, तो हम लोग ड्यूटी करते हुए भी अब्सेंट हो सकते हैं, जो कि चिंता का विषय है. एफआरएएस एप से हाजिरी बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर शौचालय और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. नियमित रूप से कार्यरत एएनएम के लिए इस तरह की फेस ऑथेंटिकेशन अटेंडेंस की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है, जबकि उनको भी इस प्रणाली से जोड़ना चाहिए. साथ ही एएनएम कर्मियों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग की. ओपीडी ठप कराने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय ने एएनएम कर्मियों से मुलाकात की इसके बाद 39 संविदागत कर्मियों ने मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय ने बताया कि कर्मियों के आवेदन को वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है