6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से एक और मासूम की मौत

दो दिन पूर्व भाई की गयी थी जान, मां भी डायरिया से ग्रसित

दो दिन पूर्व भाई की गयी थी जान, मां भी डायरिया से ग्रस्ति

आमस़

प्रखंड की आमस पंचायत के हरिहरपुर गांव में मंगलवार को डायरिया से एक और मासूम ने दम तोड़ दिया है. दो दिनों के अंदर भाई-बहन की मौत होने और मां कमला देवी के भी डायरिया से पीड़ित होने से घर में कोहराम मच गया है. आमस निवासी हम नेता शैलेश मिश्रा ने बताया कि हरिहरपुर निवासी शिव मांझी की आठ महीने की बेटी लक्ष्मी कुमारी की मंगलवार को डायरिया से मौत हो गयी है. बताया जाता है कि तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार की सुबह परिजन मासूम को लेकर औरंगाबाद जिले के मदनपुर ले गये थे. वहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था. लेकिन, घर आने के दौरान मौत हो गयी.

मालूम हो कि दो दिन पूर्व रविवार को शिव मांझी के छह वर्षीय बेटे सूरज की भी डायरिया से मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि शिव मांझी की पत्नी भी डायरिया की चपेट में है. उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व झरी पंचायत के लालाडीह गांव में भी डायरिया से दो मासूमों की मौत हो गयी थी. मौत के बाद कई घरों में ताला लग गया है. लोग घर छोड़ कर डायरिया के डर से दूसरे गांव में परिवार के यहां चले गये हैं. लालाडीह के अलावा झरी पंचायत के अलग-अलग गांव टोलों में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित थे. डायरिया से मौत के बाद गया के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह, एनसीडी ऑफिसर डॉ एमइ हक, आमस बीडीओ नीरज कुमार राय और पीओ विजय कुमार सिन्हा आदि मेडिकल टीम के साथ लालाडीह पहुंचे थे.

हरिहरपुर पहुंची मेडिकल टीमहरिहरपुर में मंगलवार को एक मासूम की मौत के बाद मेडिकल टीम ने पहुंच कर ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया है. टीम में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि गांव के लोग दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं. पानी से भरे गली में नाली के किनारे स्थित चापाकलों का गंदा पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं. गांव में काफी गंदगी है. प्रभारी ने बताया कि गांव के लोगों को आवश्यक दवाएं देने के बाद दूषित पानी पीने से बचने को कहा गया है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और ओआरएस का वितरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें