गौतम बुद्ध अभ्यारण्य के आसपास एक और पार्क बनाने की तैयारी : मंत्री
राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार रविवार को भलुआ पहुंचे. बिहार-झारखंड सीमा पर भलुआ बाजार के समीप गौतम बुद्ध अभ्यारण्य का निरीक्षण किया.
बाराचट्टी. राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार रविवार को भलुआ पहुंचे. बिहार-झारखंड सीमा पर भलुआ बाजार के समीप गौतम बुद्ध अभ्यारण्य का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों के साथ परिसर में बने भवन की स्थिति और इसकी संरचना के बारे में जानकारी ली. रेंजर शशि भूषण चौहान ने गौतम बुद्ध अभ्यारण के संबंध में कई आवश्यक जानकारियां दीं. मंत्री ने वनकर्मियों को बताया कि सरकार की इच्छा है कि गौतम बुद्ध अभ्यारण्य के आसपास एक और पार्क बनाया जाये. जहां पर्यटक आ सकें. बिहार-झारखंड की सीमा पर होने के कारण दोनों राज्यों के पर्यटकों से आने से इलाके का चहुंमुखी विकास होगा. सेंक्चुरी एरिया में अतिरिक्त पार्क बनाने के लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है. इस तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किया जायेगा. पार्क निर्माण को लेकर टीम की ओर से इलाके का निरीक्षण भी किया जायेगा. मंत्री इलाके के कैंप की सुंदरता देख काफी प्रभावित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है