गया न्यूज : बीआरसी में शिक्षकों के बीच वितरण
कोंच.
स्थानीय निकाय के 297 शिक्षकों ने मंगलवार को बीआरसी में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र प्राप्त किये. पहले चरण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता पूर्वक काउंसेलिंग पूरा करने वाले शिक्षक शामिल हैं. बीइओ अभय कुमार की देखरेख में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर पुराने साल का अंतिम समय और नया साल के आगमन पर शुभकामनाएं दीं. डॉ श्री कुमार ने कहा कि बच्चों को भविष्य आप लोग हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय विद्यालय बनाने की भी बात कही और गया-दाउदनगर रोड में डिवाइडर के साथ डबल रोड बनाने की मांग सरकार से की है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि वर्ग एक से 5 तक के 215 सामान्य शिक्षक, 41 उर्दू शिक्षक, वर्ग 6 से 8 तक के 30 शिक्षक, वर्ग 9 से 10 तक के 11 शिक्षकों ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त किये. कुल 297 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये जाने थे. इसमें 297 शिक्षकों ने प्राप्त कर लिया है. मौके पर बीआरपी अवधेश शर्मा, दिलीप कुमार, डीडीओ विमलेश कुमार, संसाधन शिक्षक बसंत शर्मा, शिक्षक सहयोगी माधवेंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमीलू रहमान, हम नेता अजित कुमार, राजीव कुमार, मुखिया कमल रंजन, बिहारी पांडे छोटू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह, सौरभ कुमार सुनील शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है