11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यस्थता विवादों को निबटाने की सरल व निष्पक्ष प्रक्रिया

अनुमंडलीय विधिक सेवा शेरघाटी अध्यक्ष सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार के नेतृत्व में रविवार को डोभी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मध्यस्थता विषय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया.

शेरघाटी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया मदन किशोर कौशिक के आदेशानुसार व अनुमंडलीय विधिक सेवा शेरघाटी अध्यक्ष सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार के नेतृत्व में रविवार को डोभी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मध्यस्थता विषय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. शिविर की अध्यक्षता डोभी प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी अमितेश कुमार ने की. कार्यक्रम में जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता विजय कुमार ने बताया कि मध्यस्थता विवादों को निबटाने की सरल व निष्पक्ष प्रक्रिया है. इसमें सभी पक्ष अपनी इच्छा से सद्भावनापूर्ण वातावरण में विवाद का समाधान निकालते हैं. मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय रहती है. मध्यस्थता से विवाद को हमेशा के लिए प्रभावी व सर्वमान्य समाधान हो जाता है तथा जटिल न्यायालयीन प्रक्रिया से राहत मिलती है. साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों को मध्यस्थता के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए अनुमंडलीय विधिक सेवा कर्मचारी मनीष प्रकाश ने बताया कि मध्यस्थता से दोनों पक्षों का समय बचता है. दोनों पक्षों को धन की हानि होने से छुटकारा मिलता है तथा दोनों पक्षकरों की जीत होती है. आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई में राजीनामा योग्य प्रकरणों में भी समझौता कार्यवाही के लिए जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें